जैन इरिगेशन की कृषकों के साथ कार्यरत यात्रा, छोटे कृषकों को ध्यान में रखते हुए जारी है। छोटे कृषकों मे भी, अधिकतर बगैर स्वतंत्र जलस्त्रोत वाले है और एक एकड़ से भी कम रकबे के भू-धारक है। ऐसे छोटे छोटे भूखंड भी एक से अधिक स्थानों पर स्थित है और स्वतंत्र जल स्त्रोत और बिजली भी इन कृषकों को उपलब्ध नहीं है।
जैन ड्रीप-किट इन सभी मजबूरियों का सामना करने के लिये छोटे छोटे कृषकों को वैज्ञानिक, टिकाऊ और चलाने में आसान सिंचाई प्रणाली उपलब्ध कराते हुए समर्थ बनायेगा।
आधुनिकतम सुक्ष्मसिंचाई प्रणाली :
"गुरूत्वाकर्षण दाब से चलनेवाली ड्रीप सिंचाई प्रणाली ".
जैन ड्रीप-किट पौधों को अनुकूल नमी मिट्टी में हमेशा बनाये रखने में सहायक है परिणामत: फसल की अच्छी वृद्धि और बम्पर पैदावार प्राप्त होती है।
- बिजली की आवश्यकता नहीं, गुरूत्वाकर्षण से कार्य करती है।
- स्थापना में आसानी, आप स्वयं कर सकते है।
- ले जाने योग्य प्रणाली, आसानी से दूसरे स्थान पर ले जा सकते है।
- लघु और लघु सीमान्त कृषकों के लिये आदर्श
- समस्त घटक एक बक्से में प्रदाय, ले जाने में आसानी छह मॉडेल में उपलब्ध
30 मी2,100 मी2, 250मी2, 500मी2 1000मी2, 2000मी2
- तीन प्रकार की इनलाइन ट्यूबिंग विकल्प में उपलब्ध -
- मोटी दीवारवाली – 12मि.मि. जे-टर्बो एक्सेल (जेटीई 1.6लि/घंटा 30से.मी. स्पेसिंग और 0.6-0.7मि.मि. मोटाई)
- पतली दीवार वाली – 16मि.मि. जैन टर्बो स्लिम – टी.ई. (जेटीएस-टीई 1.6 लि./घंटा)
- पतली दीवार – 16मि.मि. चेपिन डिलक्स (0.95लि/घंटा, से.मी. और 6मिल (150 माइक्रान)
- मुख्यत: सब्जियों की खेती के लिये उपयुक्त/ अनाज, दलहन, कपास और अन्य कम अन्तर वाली फसलों में भी उपयोगी।
- मैदान क्षेत्रों, ग्रीनहाउस/नेटहाउस और नर्सरियों मे सिंचाई के लिये उपयोग कर सकते है।
- गृह शाक-वाटिका और हिमालयी/पहाड़ी भू-भाग जहाँ पर भूधारिता बहुत छोटी हो के लिये उपयुक्त।
- वर्षा जल सिंचित क्षेत्रों या पानी की कमी वाले क्षेत्रों या जहाँ बारिश और/बिजली लम्बे समय तक उपलब्ध नही होती हो, ऐसे क्षेत्रों के लिये सर्वथा उपयुक्त।